संयुक्त शिक्षक संघ जिला महासमुंद ने विधायकों को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री केदार जैन,प्रांतीय सचिव व संभाग प्रभारी श्री रूपानंद पटेल जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष नरोत्तम चौधरी के निर्देशानुसार *जिला अध्यक्ष विजय कुमार धृतलहरे* की अगुवाई में दिनांक 10-10- 2021 को अध्यक्ष वन विकास निगम छत्तीसगढ़ एवं विधायक बसना राजा देवेंद्र बहादुर सिंह जी एवं किस्मत लाल नंद जी विधायक सराईपाली को सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति को दूर करते हुए पूर्व शिक्षकीय सेवा/ शिक्षाकर्मी /संविदा/ शिक्षा गारंटी गुरुजी के प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान सहित शिक्षा विभाग के समस्त लाभ प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष विजय कुमार धृतलहरे,प्रांतीय सचिव रूपानंद पटेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नरोत्तम चौधरी,विकासखंड अध्यक्ष सरायपाली लव कुमार पटेल,ऋषि प्रधान,लोकेश पात्रो सुरेश नंद, शिवकुमार साहू, दूर्वादल दीप, राजेश पटेल, चरण साहू, निर्मल पुरोहित, दरस पटेल टीकमचंद त्रिपाठी सहित संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।






















