छत्तीसगढ़बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के शताब्दी समारोह के दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर के साहित्यकार जुटे

पिथौरा से संतोष गुप्ता की रपट

पिथौरा / छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन का दो दिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन रायपुर के श्रीरामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला में गरिमामय समारोह में किया गया । जहाँ देश के ख्यातिनाम साहित्यकार सम्मिलित हुये । शताब्दी समारोह उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभाकर चौबे वरिष्ठ लेखक , पत्रकार , शिक्षक समाज चिंतक थे व अध्यक्षता महेंद्र मिश्र वरिष्ठ लेखक , सिने विशेषज्ञ , समाज चिंतक व पूर्व रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित सुरजन वरिष्ठ पत्रकार , साहित्यकार , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य , उमेश चौबे , प्रभाष त्रिपाठी , श्री पलास , राकेश तिवारी सहित मध्य प्रदेश , विदर्भ , ओड़िसा , दिल्ली आदि प्रदेशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

  • समारोह का शुभारम्भ अतिथियों के स्वागत पश्चात सुप्रसिद्ध साहित्यकार संतोष झाँझी द्वारा अमीर खुसरों के सस्वर पद गायन से किया गया ।
  • समारोह का उद्घाटन प्रथम वक्ता व छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार , लेखक , साहित्यकार ललित सुरजन के स्वागत भाषण से किया गया । उन्होंने स्वर्गीय मायाराम सुरजन बाबू जी का स्मरण करते उनके आदर्शों को याद करते उनकी 95 वीं जयंती पर पत्रकारिता व साहित्य के प्रति योगदान को स्मरण करते छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य समिति में बाबू जी सहित तात्कालीन समय के सहयोगियों के समाज के प्रति किये उल्लेखनीय कार्यों का वर्णन किया ।
  • समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार लेखक चिंतक प्रभाकर चौबे ने नवजागरण काल में हिन्दी की दशा और दिशा पर विस्तार से चर्चा की श्री प्रभाकर के इस पर विचार साहित्यकारों को काफी प्रभावित किया । साथ ही उन्होंने हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग की स्थापना और उद्देश्य पर चर्चा की । अपने उद्बोधन में उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के शताब्दी वर्ष की बधाई व शुभकामना प्रेषित करते प्रसन्नता जाहिर की अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के 100 वर्ष का निरंतर सक्रियता का गवाह बनना हर्ष और गौरव का विषय है । उद्घाटन समारोह का संचालन वरिष्ठ कवि , व्यंग्य लेखक व छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य समिति के महामंत्री रवि श्रीवास्तव ने की ।
  • समारोह के दो दिवसीय इस आयोजन के अंतर्गत हिन्दी साहित्य के विकास और भाषा की उन्नति विविध सत्र किये गये जिसके अंतर्गत समानांतर सत्र साहित्य परिषद के तहत ( हिन्दी का लोक तांत्रिक चरित्र ) तेजिंदर सुप्रसिद्ध उपन्यासकार , वेद प्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ लेखक प्रो . उषा आठले समाज शास्त्र परिषद के तहत ( हिन्दी और रोजगार का सवाल ) प्रो. विजय अग्रवाल सुपरिचित कवि , प्रो. समीर वाजपेयी शिक्षाविद संजय श्याम भाषा परिषद के तहत ( वाचिक परम्परा का ह्रास और लुप्त होती भाषाएँ ) डॉ. गोरे लाल चंदेल वरिष्ठ लोककला मर्मज्ञ , डॉ. चितरंजन कर वरिष्ठ भाषा विज्ञानी , डॉ विक्रम सिंघल युवा सामाजिक कार्यकर्ता , श्रीमती सुधा वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार देशबन्धु छत्तीसगढ़ी कॉलम मड़ई के संपादक वृहत्तर सत्र 01 के तहत ( हिन्दी साहित्य 21 वीं सदी कथा विधा ) डॉ. रमाकांत श्रीवास्तव वरिष्ठ कहानीकार , उपन्यासकार , लेखक , डॉ. सियाराम शर्मा वरिष्ठ समीक्षक , डॉ. राकेश तिवारी वृहत्तर सत्र 02 के तहत ( हिन्दी साहित्य 21वीं सदी काव्य विधा ) डॉ . दिनेश कुशवाहा वरिष्ठ कवि , हिन्दी विभागअध्यक्ष डॉ . विजय गुप्त वरिष्ठ कवि , समीक्षक, संपादक , डॉ. उर्मिला शुक्ल कहानीकार , कवि जैसे सुपरिचित वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर सुप्रसिद्ध साहित्यकारों के द्वारा विचार सत्र आयोजित किये गये । जिसे उपस्थित साहित्यकारों की सराहना मिली । देश व प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये साहित्कार , कवि , लेखकों को छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य समिति अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार , साहित्यकार ललित सुरजन ने आभार व्यक्त करते शताब्दी समारोह को सफल बनाने में धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
  • इस अवसर महासमुंद जिला अंतर्गत साहित्यकार अशोक शर्मा , बंधु राजेश्वर खरे , दाऊलाल चंद्राकर श्रृंखला साहित्य मंच पिथौरा सेउमेश दीक्षित , प्रवीण प्रवाह , महेश पालीवाल , संजय राजपूत , शिवा महान्ति , बंटी छत्तीसगढ़िया संतोष गुप्ता सहित छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , विदर्भ , ओड़िशा , दिल्ली आदि स्थानों के साहित्यकार उपस्थित थे ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!