छत्तीसगढ़पिथौरा

जनहितैषी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हमारा लक्ष्य – रूपकुमारी चौधरी

जनसंपर्क यात्रा के उन्नीसवें दिन ग्राम लक्ष्मीपुर, किशनपुर, बिंधनखोल, खैरखुंटा, चारभांठा, अंसुला एवं सपोस में किया जनसंपर्क

पिथौरा। भाजपा की जनसंपर्क यात्रा को क्षेत्र में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। बसना विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में जनमानस और कार्यकर्ता यात्रा में जुट रहे है। क्षेत्र की विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी विधानसभा के वनांचल एवं दूरस्थ गांवों में पहुंच रही है। उन्होंने ने जनसंपर्क यात्रा के उन्नीसवें दिन बसना विधानसभा अंतर्गत पिथौरा विकासखंड के ग्राम लक्ष्मीपुर, किशनपुर, बिंधनखोल, खैरखुंटा, चारभांठा, अंसुला एवं सपोस ग्राम में जनसंपर्क किया। यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में पैदल भ्रमण कर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा एवं चौपाल लगाकर भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए समस्याएँ सुनी जा रही है।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि हम अपनी सरकार द्वारा जनहित के किये जा रहे कामों को करीब से देखने और उन पर जनता की राय लेने आये है। इसके पीछे हमारी सोंच है कि शासन की हर जनहितैषी योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन हो और ग्रामीण क्षेत्र की जनता उसका लाभ लेकर आगे बढ़े। हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार समग्र विकास की भावना के साथ काम कर रही है। इसका मकसद है कि समाज का हर वर्ग छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी बन सके। इसलिए पूरे राज्य में जनसम्पर्क यात्रा निकली गई है। जिसमें आमजन, पार्टी कार्यकर्ता की भी सहभागिता है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क यात्रा जनमानस और हमारे बीच जुड़ाव की यात्रा है। इस दौरान यात्रा में श्रीमती चौधरी के साथ ओमप्रकाश चौधरी, सतपाल छाबड़ा, प्रीतराम सूर्ये, सुरजीत छाबड़ा, जगदीश प्रधान, जितेंद्र त्रिपाठी, सीताराम सिन्हा, जीवन पटेल, हरजिंदर सिंह पप्पू, मन्नुलाल ठाकुर, एसके डड़सेना, किरण अग्रवाल, उषा श्रीवास्तव, रजनी डड़सेना, जमुना पटेल, उषा धृतलहरे, अंजलि पांडे, रागिनी सावड़े, राधेश्याम साहू, कुलदीप अग्रवाल, सतप्रीत सलूजा, आलोक त्रिपाठी, पुरषोत्तम धृतलहरे, खिरोद्र पटेल, प्रियरंजन कोसरिया, हरजिंदर हरजु, शिव पटेल, पंचराम मटियारा, राजेश चौधरी, दुलीकेशन साहू, योगेश सिन्हा, दुर्गेश सिन्हा, मयंक पांडे, आकाश महांती, अश्विनी विशाल, नरोत्तम साहू, संजय प्रधान, अस्विनी साहू आदि उपस्थित थे।

AD#1

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!