महांसमुद : नि:शुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी के नए बैच की हुई शुरुआत

जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में संचालित नि:शुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी के नए बैच की शुरुआत कल शनिवार को हुई। बैच शुरू होने के मौके पर अतिथि के तौर पर एसडीएम व नोडल अधिकारी भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, सीईओ जनपद पंचायत बागबाहरा और डीईओ एस चंद्रसेन व सहायक संचालक शिक्षा हिमांशु भारतीय शामिल हुए। समन्वयक नवकिरण अकादमी में अभी भी मॉर्निंग और इवनिंग बैच में कुछ सीटें रिक्त हैं।
इसके लिए जो अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो कार्यालय परिसर में आकर प्रवेश ले सकते हैं। यहां पर अभी दो पालियों में कक्षा का संचालन हो रहा है। वर्तमान में लगभग 300 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम भागवत जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इसके लिए गंभीर होना जरूरी है। सिर्फ नाम मात्र की तैयारी करने वाले समय व्यर्थ करते हैं। ऐसे लोग अपने साथ अपने परिवार को भी धोखा देते हैं। डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल ने कहा कि सफलता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अगर प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना है तो पूरी ईमानदारी से मेहनत करनी होगी।
























