सरायपाली: अपने जिद व लगन से शिक्षाकर्मी गजानंद बने असिस्टेंट प्रोफेसर

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली से लगे माधोपाली गांव के शिक्षाकर्मी गजानंद नायक ने मेहनत की एक मिसाल पेश की है। शिक्षाकर्मी रहकर स्कूली छात्रों को पाठ पढ़ाने के बाद अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर अपनी सेवा छात्रों को देंगे। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में अंग्रेजी विषय के लिए सहायक प्राध्यापक हेतु चयन सूची जारी कर दी गई है। जिसमें गजानंद नायक निवासी ग्राम माधोपाली सरायपाली भी चयनित हुए हैं। तिलकराम नायक और सिरमोती नायक के सुपुत्र श्रीमती लक्ष्मी नायक शिक्षिका के पति गजानंद नायक की पहली से बारहवीं तक की शिक्षा कुटेला स्कूल से और स्नातक तक शासकीय महाविद्यालय सरायपाली से हुई है। आंग्ल और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय हैदराबाद से PGCTE करने के साथ ही उन्होंने दो दो बार NET और SET क्लीयर किया है। गजानंद नायक वर्तमान में पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से PhD करते हुए शा. उ. मा. वि. कलेंडा में व्याख्याता के पद कार्यरत हैं।उन्होंने 2003 से प्री प्रायमरी, शिक्षा कर्मी वर्ग 3,2,1 पदों पर कार्यरत रहे हैं। अध्ययन और शिक्षकीय कार्य के दौरान महाविद्यालय में छात्रसंघ उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर, विभिन्न खेल जैसे फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन और कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी व प्रशिक्षक रहने के साथ ही साथ प्रभावी मंच संचालक रह चुके हैं। उनके इस उपलब्धि पर सभी ग्रामीण जन माधोपाली,मित्रमंडली, शिक्षक साथी और सरायपाली अंचल में हर्ष व्याप्त है। गजानंद नायक ने कहा कि एक पिता, एक पति, एक बेटा और शिक्षक की जिम्मेदारी निभाते हुए तैयारी में जुटा हुआ था। आज सपना साकार हुआ।