सरायपाली : अंचल के उपभोक्ताओं के लिए 26 ग्रामों में लगेंगे विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र

सरायपाली । छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग सरायपाली संभाग के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 26 ग्रामों में विद्युत देयकों के संग्रहण के लिए कलेक्शन काउंटर्स की स्थाई व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में विद्युत देयकों के भुगतान के लिए वितरण केंद्र कार्यालय में एकमात्र संग्रहण केन्द्र उपलब्ध होने तथा ग्रामों की दूरी वितरण केंद्र कार्यालय से काफी दूर होने के कारण उपभोक्ताओं को संसाधन की कमी के कारण दूर जाकर बिल का भुगतान कर पाने में असुविधा होती थी। इसे देखते हुए कुछ ग्रामों के समूह के लिए बिल भुगतान की अंतिम तिथि के पूर्व एक दिन बिलों का भुगतान लिए जाने की व्यवस्था की गई है। तिथि की सूचना बिल पर सील लगाकर अथवा मीटर रीडरों के माध्यम से दी जाएगी। इसकी जानकारी फ्यूज ऑफ काल सेंटर पर फोन कर भी ली जा सकती है। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को अपने निकटस्थ संग्रहण केन्द्र में निश्चित दिनांक को पहुंचकर भुगतान कर इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की है। संग्रहण केंद्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुले रहेंगे।

























