भिलाई
पेड़ पर लटकी मिली गार्ड की लाश पुलिस जांच में जुटी
भिलाई( काकाखबरीलाल ). भिलाई के सेक्टर-2 परशुराम भवन के पास एक व्यक्ति की लाश पेड़ से फंदे पर लटकी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान हाउसिंग बोर्ड निवासी जगदीश चेलक (45) के रूप में की गई है। वो गार्ड का काम करता था। मौके पर पहुंचे उसके परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि जगदीश करीब 15 दिन पहले रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद वो घर नहीं लौटा था। इधर, परिवार वालों ने भी थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी। घटना का कारण अज्ञात है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। भट्ठी पुलिस मामले की जांच कर रही है।