बसना
बसना पुलिस ने जप्त किया भारी मात्रा में देशी शराब,
बसना(काकाखबरीलाल)। अवैध देशी शराब के खिलाफ बसना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है साथ ही इस कारोबार में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार किया है। बसना पुलिस ने मंजनीमाटी निवासी खूबचंद घृतलहरे के घर से 70 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब जप्त किया है। आरोपी की खिलाफ 34 2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राजेश सिंह सिकरवार,महादेव कुमार, चंचल वंसवाल, छत्तरपाल पटेल, अनिल खांडेल, दिलीप टंडन की अहम भूमिका रही।