विजय हिंदुस्तानी/बसना (काकाखबरीलाल)। जहां खेल प्रतिभाएं निखरनी चाहिए वह मैदान मौजूदा समय में शराबियों की ऐशगाह बन गया है। जी हां बसना नगर पंचायत के एकमात्र स्टेडियम की कुछ ऐसी ही तस्वीर हो गई है। इस मैदान पर हुनरमंद खिलाडी नहीं बल्कि शराबी खाली बोतलों और अद्धी पौवे से इसकी शोभा को बढ़ा रहे हैं। बसना नगर के युवाओं ने काकाखबरीलाल से बातचीत के दौरान बताया कि जो जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हैं कि उन्हें मैदान से कोई भी सरोकार नहीं है। यहां सुबह की सैर करने आने वाले लोग और खिलाड़ियों का रोजाना मैदान में जहां तहां बिखरी पड़ी रहने वाली खाली बोतलों से सामना होता है। मौजूदा स्थिति में अब यह आम बात हो गई है। खाली बोतल और डिस्पोजल मैदान में चारों तरफ बिखरे पड़े हुए हैं। इस कारण खिलाड़ियों को इनकी वजह से काफी परेशानियां आती हैं।
स्टेडियम को अगर यूं कहे कि यह आवारा पशुओं का बाड़ा व शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। अगर थोड़ी सी भी बरसात हो जाती है तो स्टेडियम को तालाब बनने में भी देर नहीं लगती है।
शाम होते ही शुरू होता है शराबियों का जमावड़ा
शाम का धुंधला होते ही यहां शराबियों की गतिविधि बढ़ने लगती है। रात 8 से लेकर 10 बजे तक यहां शराबी
शराब के साथ हम प्याले होते देखे जा सकते हैं। दरअसल खुले में शराब खोरी से बचने के लिए शराबी स्टेडियम मैदान का इस्तेमाल करते हैं। खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए भले ही महफूज नहीं है, लेकिन शराबियों के लिए बेहतर स्थान बना हुआ है। सायं ढलने के साथ ही शराबी खेल स्टेडियम को अहाता बना लेते हैं तथा बिना किसी भय के शराब का सेवन करते हैं। स्टेडियम में खाली पड़ी शराब की बोतलें सब कुछ ब्यां करने के लिए काफी हैं। स्टेडियम का गेट टूटा हुआ है, लेकिन आज तक उसे ठीक करवाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई है।
खिलाड़ियों के जख्मी होने का बना रहता है डर
शराब की खाली बोतलों को कई बार शराबी फोड़कर चले जाते हैं। इस वजह से मैदान में कांच बिखरा रहता है। इस कारण खिलाड़ियों के जख्मी होने का डर भी बना रहता है। खेलने के दौरान कई खिलाड़ी इस दौरान चोटिल भी हो चुके हैं। फिर भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस और मजबूत कदम नहीं उठाए जा रहे।
घांस – फूंस उग जाने से प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को होती है खासी परेशानी, बना रहता है खतरा
स्टेडियम के चारों ओर बड़े – बड़े घांस फूंस उग आए है जिससे इन घांस में बरसात के दिनों में जहरीले सांप और बिच्छु होने का खतरा बना रहता है, इस खतरे के माहौल प्रेक्टिस करने वाले युवा खिलाड़ी हमेशा डर के मौहल में रहते हैं।
काकाखबरीलाल ने इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू से बात की तब उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा स्टेडियम में गंदगी फैलाई जा रही इन सब समस्याओं को हम जल्द ही ठीक करने की कोशिश करेंगे, साथ ही नगर के लोगों से जो वादा किया है उन सब वादों को पूरा करेंगे, बसना नगर के युवाओं , नागरिकों के विकास में हम सदैव तत्पर हैं, स्टेडियम में बारिश का पानी भर जाता है उसके लिए व्यवस्था करेंगे और साथ ही वहां की साफ सफाई में भी ध्यान देंगे। – गजेंद्र साहू ( अध्यक्ष नगर पंचायत बसना)