छात्रावास के बच्चों को न्यायाधीश ने दी कानूनी जानकारी लेन्ध्रा छोटे,कोसीर,भांठागांव में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

ओंकार केशरवानी की रिपोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट सारंगढ़ / कोसीर क्षेत्र में सारंगढ़ प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्री अशोक कुमार लाल ने लेन्ध्रा छोटे,कोसीर प्रीमैट्रिक
छात्रावास,बालक आश्रम भांठागांव, ग्राम पंचायत भांठागांव पहुंचकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया । सर्वप्रथम कन्या हाईस्कूल लेन्ध्रा छोटे पहुंचकर छात्राओं को कानूनी जानकारी दी । साथ ही अपने अधिकार को जानने हेतू प्रेरित किया । गौरतलब हो कि आये दिन लड़कियों के साथ छीटाकशी,
छेड़खानी की घटनाएं घटित होती रहती है ।और साथ ही मोबाईल फोन पर अज्ञात व्यक्ति सम्पर्क बनाकर लड़कियों को बहला फुसला कर कई प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए विद्वान न्यायाधीश ने आज छात्रावास पहुंच कर बच्चों को आसपास के होनी वाली घटनाओं से बचने और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बिना डरे तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही । उसके बाद न्यायाधीश ने कोसीर के प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास व बालक आश्रम भांठागांव एवम ग्राम पंचायत भांठागांव पहुंच कर छात्रों को कानून की जानकारी दी । बतलाया कि कैसे अपराध से बचा जा सकता है । साथ ही जरूरत पड़ने पर निशुल्क विधिक सहायता की आसानी से लाभ उठाने बतलाया गया । इसी के साथ कोसीर थाना प्रभारी कर्नल सिंह बल ने भी बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने और बिना लाइसेंस के गाड़ी नही चलाने,हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने और 3 सवारी नही बैठने की सलाह दी। साथ ही आसपास या स्वयं के साथ किसी भी प्रकार की होने वाले कुछ भी घटना हो या होने की संभावना हो तो बिना डर के पुलिस से सम्पर्क करने की बात कही।आज के इस शिविर में सारंगढ़ प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्री अशोक कुमार लाल,कोसीर थाना प्रभारी कर्नल सिंह बल ,ए .एस.आई ,
भागवत यादव ,लेन्ध्रा छोटे सरपंच छत्तराम निराला,भांठागांव सरपंच घनश्याम सुमन,अधीक्षक रेशम अजय,दिनेश सुमन, सहित जनप्रतिनिधि व स्कूली बच्चे गणमान्य एवम कोसीर पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।























