भोपाल
मुख्यमंत्री ने सरपंच के घर किया भोजन, इस दीपावली स्वदेशी दिए जलाने का किया अनुरोध

भोपाल (काकाखबरीलाल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज श्योपुर दौरे पर है। इस दौरान सीएम ने सहरिया आदिवासियों के साथ आयोजित चौपाल में चर्चा की। वहीं बरगवां गांव पहुंचने पर सरपंच रामवती सहरिया के घर भोजन किया। घर पहुंचे सीएम शिवराज ने मिट्टी के दिए बनाने वाली चाक को भी चलाकर देखा।
AD#1














