रमन सीट खाली पर जोगी भगाने भाजपा का नया पैंतरा, पोस्टर वार कर भूपेश के कंधे रख बंदूक चलाने की कोशिश

“ट्वीट कर लिखा हिम्मत है तो जोगी को क्यों नही आमंत्रण देते पाटन सीट से लड़ने के लिए..!”
काकाखबरीलाल छत्तीसगढ़ – कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के ट्वीट पर बीजेपी के आईटी सेल ने पलटवार करते हुए एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर के जरिये बीजेपी ने भूपेश को कहा है कि कांग्रेस की तलवार में ना धार बची है और ना ही ढाल में जान है. साथ ही पोस्टर के नीचे लिखा है कि कांग्रेस पार्टी का जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस पार्टी दो कार्यकारी अध्यक्षों के सहारे जीतने का दंभ भर रही है. पोस्टर में ‘दो कार्यकारी अध्यक्षों के सहारे बेचारे’ कहकर तंज कसते हुए बताया है कि पार्टी के पास अब बेचारगी के शिवाय कुछ नहीं बचा है.
बीजेपी की आईटी सेल ने तंज कसते कहा है कि कांग्रेस सिर्फ हवाबाजी कर रही है. नकारात्मक सोच वाला हमेशा नकारात्मक ही सोचता है. बघेल की घबराहट इतनी बढ़ गई है कि वे अब ट्विटर में ही बड़बड़ाते रहते हैं. उनमें हिम्मत तो है नहीं इसीलिए अनर्गल आरोपों से ही तसल्ली करके बैठे हैं. हिम्मत होती तो भाजपा की चुनौती स्वीकार कर जोगी को पाटन से लड़ने का न्यौता देते।

आपको बता दें कि इसके पूर्व भूपेश बघेल ने ट्वीट कर धरमलाल कौशिक पर निशाना साधा था. अपने ट्वीटर से उन्होंने लिखा था कि धरमलाल कौशिक को इसका अंदाजा हो चुका है कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर है और बिल्हा विधानसभा में उनकी जमानत जब्त होना भी तय है. इसलिए राज्यसभा जाने की जल्दी है. सत्ताधारी दल के तथाकथित सेनापति तो पहले ही मैदान छोड़ भाग रहे हैं. इस ट्वीट को उन्होंने आसमान से गिरे खजूर पर लटके का नाम दिया है।
























