हिन्दू धर्म पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बजरंग दल के सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरायपाली( काकाखबरीलाल). हिन्दु धर्म पर अभद्र टिपण्णी को लेकर महासमुंद जिले के सरायपाली बजरंग दल के सदस्यों ने नंदकुमार बघेल कि गिरफ्तारी कि मांग को लेकर सरायपाली एस.डी.एम कुणाल दुदावत को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल के सदस्यों का अरोप है कि नंदकुमार बघेल द्वारा बार-बार हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान श्री राम के उपर अभद्र टिप्पणी की जा रही है साथ ही रावण के सीन पर भगवान श्री रामचंद्र जी का पुटला दहन करने, एवं श्रीराम प्रभु के लिए दुष्ट जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे पुरा हिन्दू समाज आहत एवं आकोशित है।
आकाशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विधिवत स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही नंदकुमार बघेल कि जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात भी कही, वहीं सरायपाली एस.डी.एम द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर मामले को महामहिम राज्यपाल के समक्ष भेजने की बात कही, वहीं ज्ञापन के समय सुरक्षा के लिहाज से सरायपाली सर्कल एस.डीओ पी एवं पुलिस की टीम भी मौजूद रही। इस मौके पर बजरंग दल के जिला सहसंयोजक मयंक शार्मा ने पुरे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया साथ ही बजरंग दल के क्षेत्रिय पदाधिकारी भी मौजूद रहे

























