उपार्जन केन्द्र बनेंगे सोसायटी, किसानों को मिली राहत

सरायपाली (काकाखबरीलाल). प्रदेश सरकार द्वारा कृषि साख सहकारी समितियों को पुर्नगठित करने की अधिसूचना जारी किया गया है. अब धान उपार्जन केन्द्र को सहकारी समिति का दर्जा मिलेगा. जिसमें सरायपाली शाखा के 7 समितियों में 8 नये समितियों का पुर्नगठन व तोरेसिहा शाखा में 6 समितियों में 5 नये समितियों का पुर्नगठन किया गया है. सरायपाली में अब समितियों की संख्या 26 हो जायेगी. पूवृ में जुड़े गांव को सबंधित समिति से हटाकर नये समिति में जोड़ा जा रहा है. जिसमें रिसेकेला समिति के लिमाऊगुडा़ को नया बनाया जा रहा है, जम्हारी में शामिल किया जा रहा है, रुढा़ समिति के बागद्वारी को पुटका में, दाऊगुडी़ को नवरंगपुर में, जोडा़ जा रहा है. . इसी तरह तोरेसिहा जिला सहकारी बैंक अंतर्गत कोटद्वारी सोसाइटी के भुरसापाली को कुसमीसरार में, तोषगांव के कलैडा व छिबरा को तोरेसिहा में , बिलाईगढ को जोगनीपाली में, तोरेसिहा के अंतला को तोषगांव में, केना के पाइकपारा को कोटद्वारी में, कुसमीसरार के टीभुपाली, अमलीडीह, पलसापाली, खोखेपुर, को कोटद्वारी में शामिल किया जा रहा है. जोगनीपाली, बेलमुडी़, जगलबेडा़, सिरबोडा, को नया समिति बनाया जा रहा है. गेर्रा को नया समिति और धान खरीदी केन्द्र बनाया जा रहा. नया सहकारी समितियों के गठन से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी और समय व भीड़ से छुटकारा मिलेगा और खाद बीज ,दवाई लेने में काफी सुविधा होगी. ग्रामीणों के मंशा अनुरूप नये समितियों में गाँव को जोड़ा जा रहा है. सरायपाली शाखा में कनकेबा, जम्हारी, नवागढ़ ,
बोंदानवापाली, तिहारीपाली, सिंगबहाल, पुटका, मल्दामाल, को नया समिति बनाया जा रहा है.