बलौदाबाजार
ग्रामवासी एवं विमल साहू विशेष तरह से मनाते हैं देवारी तिहार

बलौदाबाजार(काकाखबरीलाल)।बलौदा बाजार के ग्राम तुरमा में गौरी – गौरा का विशेष पूजा किया जाता है गांव भर के लोग एक साथ गौरा अर्थात शिव शंकर जी बारात के लिए निकलते हैं और माता गौरी अर्थात पार्वती के घर सभी लोग बारात जाते हैं यह परंपरा सदियों से चला आ रहा हैं जिसमें गांव के सभी लोग सम्मिलित होते हैं रात भर मानदार के धुन में पूरे गांव वाले नाचते हैं जश्न मनाते हैं यहां छत्तीसगढ़ी परंपरा का विशेष रूप देखने को मिलता है युवा नेता विमल साहू पिछले कई वर्षों से इसका आयोजन करते हैं ।
AD#1

























