मतगणना कार्य का आज रिहर्सल : दोपहर 1 बजे मतगणना कर्मियों को उपस्थित होने निर्देश

काकाखबरीलाल बलौदाबाजार विधानसभा निर्वाचन संबंधी मतगणना कार्य का आज 10 दिसम्बर को रिहर्सल होगा। नई मंडी परिसर स्थित मतगणना हॉल में दोपहर 1 बजे से यह शुरू होगा। चारों विधानसभा क्षेत्र – बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार और भाटापारा का एक साथ रिहर्सल होगा। गणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इसमें शामिल होना अनिवार्य किया गया हैं। रिटर्निंग अफसर, ए आर ओ, माइक्रो आब्जर्वर, पर्यवेक्षक, गणना सहायक से लेकर स्थल पर अन्य कार्यों में संलग्न सभी को उन्हें सौपे गए काम को एक बार व्यावहारिक रूप से करके दिखाना होगा। ताकि वास्तविक मतगणना का कार्य 11 दिसम्बर को ज्यादा आसानी के साथ सम्पन्न हो सके। रिटर्निंग अफसर अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त पास उन्हें साथ लेकर आना होगा। जिन लोगों का पास नहीं बन पाया है, वे पासपोर्ट साइज का एक फोटो साथ लेकर जरूर आएं। गणना स्थल पर ही उन्हें पास बनाकर दे दिया जाएगा। कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक ने मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मियों को रिहर्सल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने कहा है कि जिला मुख्यालय से बाहर से आने वाले मतगणना कर्मियों के लिए यहां ठहरने की व्यवस्था की गई है। वे 10 तारीख को नगर भवन में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। नगरपालिका को समुचित इंतजाम के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि 11 दिसम्बर को सवेरे साढ़े 6 बजे मतगणना स्थल तक पहुंचने में उन्हें कोई अड़चन ना हो।

























