बालोद
रेत खाली करते वक्त नरकंकाल निकलने से क्षेत्र में मची खलबली, पुलिस जांच में जुटी

बालोद (काकाखबरीलाल). जिले के एक गांव में रेत खाली करते वक्त नरकंकाल निकलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल पंचायत भवन निर्माण के लिए लाइ गई रेत से नरकंकाल निकला है। बता दें कि ग्राम पंचायत खैरतराई में पंचायत भवन निर्माण के लिए रेत लेकर पहुंची गाड़ी से रेत खाली करने के वक्त नरकंकाल निकला है। चारामा से रेत मंगाई गई है। बालोद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। कंकाल काफी दिन पुराना हैं। बालोद थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि रेत कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र से लाने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर नरकंकाल को पीएम के लिए भेज दिया है।
AD#1

























