सरायपाली
नाले के नीचे मिला यूवक का शव पुलिस जांच में जुटी

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम सिरपुर सीरबोड़ा के मध्य नाले के नीचे मिला युवक का शव पुलिस टीम पहुंची मौके वारदात पर पहुंच चुकी है ग्रामीणों एवं पुलिस विभाग के जानकारी मुताबिक राजेश बाघ ग्राम सिरपुर का जो अपने दोस्त के साथ दो दिन पूर्व रात्रि 9:00 बजे घूमने जा रहा हूं बोलकर अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था रात और दिन गुजर जाने के बाद घरवालों ने युवक को ढूंढना चालू किया ढूंढते हुए सिरबोडा एवं सिरपुर के मध्य नाले के पास पानी के अंदर युवक का शव मिला मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कर सबको पीएम के लिए रवाना किया मरने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है मरने का कारण जानने के लिए जांच में जुटी है पुलिस
AD#1

























