पीएम आवास स्वीकृति के चार साल बाद नहीं मिली दुसरी किस्त

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली ब्लॉक अंर्तगत ग्राम भुथिया में पिछले चार वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किस्त के आस लगाये हुए हैं. जो आज तक उनको प्राप्त नहीं हुआ है जानकारी के अनुसार सत्र 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किस्त वास्तविक हितग्राही के खाते में जमा न होकर किसी अन्य ब्यक्ति के खाते में जमा हो गया है. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को किया गया लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान करने में प्रशासन नाकाम साबित हुआ है. जिससे परिवार भीषण आर्थिक समस्या से जुझ रहे हैं. मीलु नंद पिता टिकेलाल नंद ने बताया कि 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था . प्रथम किस्त मिलने के बाद आवास निर्माण शुरू किया लेकिन जब दुसरी किस्त की बारी आई तो वह गाँव के ही द्रौपति पति मीलु के खाते में दुसरी किस्त 48 हजार जमा हो गया . और उनके द्वारा राशि का आहरण भी कर लिया गया है, इसकी शिकायत मीलु द्वारा एसडीएम, जनपद पंचायत, जिला कलेक्टर से किया गया था. लेकिन आज तक वास्तविक हितग्राही की समस्या जस की तस पडा़ हुआ है. हितग्राही कर्ज लेकर आवास को पुरा करने में मजबूर है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि अतिशीघ्र उनकी समस्या का समाधान किया जाये जिससे उनको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सके.
























