छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत अंतर्गत सभी पंचायतों में फैला भष्टाचार!जनप्रतिनिधि ,कर्मचारी जनपद अधिकारी पर लगा गंभीर आरोप

रितेश गुप्ता@कोरबा(काकाखबरीलाल)। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 114 या अधिक ग्राम पंचायतों में जिम्मेदार अधिकारियों की सांठगांठ से जमकर अनियमितता की जा रही है शिकायतों के बाद भी भ्रष्ट सरपंच – सचिव पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।

क्षेत्रीय लोगों की मानें तो गांव में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी निगरानी करने वाले अधिकारी भी कमीशन का खेल खेलते हुए आंख मूंदकर चुप्पी साधे बैठे हैं

ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सभी निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है जिस पर इंजीनियरो की सहभागिता से इनकार नहीं किया जा सकता कुछ ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवन सामुदायिक भवन अतिरिक्त कक्ष सड़क सहित अन्य मनरेगा, शौचालय निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से कराया जा रहे हैं

जिसकी शिकायत जिला व जनपद पंचायत के अधिकारियों सहित अनेक हेल्पलाइन में भी की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर आज तक कुछ भी नहीं होता हैं बल्कि शिकायत करने के बाद जनपद अधिकारी का कमीशन का प्रतिशत अधिक हो जाता हैं .

वही जनपद अधिकारियों की मिलीभगत व जिला अधिकारियों की लापरवाही से ग्राम पंचायतों में गुणवत्ताहीन और फर्जी काम सरपंच सचिव और रोजगार सचिवों की मिलीभगत से शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में अधिकारियों और कर्मचारियों के मिलीभगत से भ्रष्टाचार खूब फल-फूल रहा है ,

लोगों की मानें तो विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से ग्राम पंचायतों में योजनाओं सहित अन्य कार्यों में खूब भ्रष्टाचार हो रहा है शिकायतों पर अधिकारी ध्यान नहीं देते और मैदानी स्तर पर भ्रष्टाचार के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं पंचायतों के इंजीनियरों द्वारा ग्राम पंचायतों से खुद और कुछ अधिकारियों के नाम कमीशन भी वसूला जाता है वही ज्यादातर काम महज कागजों में ही पूरे किए जाते हैं जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं हो पाती है।

पूर्व में अनेकों शिकायत किंतु कार्यवाही कुछ नहीं

114 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों के अनुसार सभी पंचायतों में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि शासन की योजना केवल कागजो पर ही नजर आता हैं , वही जनपद स्तर पर बैठे जनप्रतिनिधियों को।जानकारी होने पर कार्यवाही ना करवाना बल्कि कार्यवाही को रोकना उनकी मिलीभगत व उदासीनता को प्रदर्शित करता हैं …

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से जल्द शिकायत

ग्रामीणो ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री को जल्द ही पोड़ी उपरोड़ा विकाशखण्ड में फैले भ्रष्टाचार के सम्बंध में सबूतों के साथ ज्ञापन सौपा जाएगा

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!