युवक पर बदमाश ने बरसाया घूसे-लात, वीडियो वायरल होने पर सख्ती से जांच में जुटी पुलिस
रायपुर(काकाखबरीलाल)।शहर में मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें एक युवक को दो लड़के लात, घूसों और डंडों से पीटते दिख रहे हैं। मार खाने वाले युवक के बदमाशों ने कपड़े उतरवा दिए हैं और दौड़ा-दौड़ाकर युवक को पीटा जा रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा। जिस किसी ने भी वीडियो को देखा उसने आरोपियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग की। अब रायपुर पुलिस की सायबर शाखा इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
सायबर शाखा के अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि शुरूआती जांच में हम उस युवक तक पहुंच गए हैं, जो इस वीडियो में पिट रहा है। उस युवक से पूछताछ की जा रही है। मारपीट करने वाले युवक का नाम सुनील मंडोतिया है, सुनील फरार है। यह वीडियो मार्च के महीने में बनाया गया था, जो अब वारयल हुआ है। अब इस वीडियो के सामने आने से बेखौफ गुंडागर्दी की इस घटना के तार रायुपर के रक्सेल गैंग से जुड़ रहे हैं। वीडियो में सुनील राणे नाम के युवक को यह कहते हुए पीट रहा है कि उसने संजय भाई का नाम कैसे लिया। सुनील की फेसबुक प्रोफाइल तस्वीरें विनय रक्सैल की आईडी को टैग की गई हैं। मौदहापारा के रहने वाले विनय पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

























