केन्द्रीय विद्यालय में एसडीएम की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक हुआ आयोजित

सरायपाली (काकाखबरीलाल).केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में कुणाल दुदावत ( एस. डी. एम एवम् नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, केंद्रीय विद्यालय ) की अध्यक्षता में एवम् अन्य सम्मानित सदस्यों की उपस्तिथि में विद्यालय प्रबंधन समिति की सत्र 2020-21 की प्रथम बैठक का आयोजन (कोविड 19 नॉर्म्स का अनुपालन कर) किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ शिक्षक सदाशिव बीसी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया तथा इस अवसर श्रीमती मल्लिका प्रधान, प्राथमिक शिक्षका द्वारा पुष्प गुच्छ प्रस्तुत कर सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया गया। पश्चात प्राचार्य राहुल देव द्वारा विद्यालय शैक्षणिक रिपोर्ट को विभिन्न विद्यालय गतिविधियों से संबंधित चलचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई । उक्त बैठक में विद्यालय से जुड़े सभी पहलुओं पर जैसे विद्यालय द्वारा सी.बी.एस.सी संबद्धता (CBSE Affiliation) हेतु सफलतापूर्वक पंजीकरण, नवीन विद्यालय भवन निर्माण, वर्तमान भवन में रंगाई पुताई, कक्षा 1 में ऑनलाइन एडमिशन एवम् अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
नामित अध्यक्ष व एसडीएम कुणाल दुदावत द्वारा सभी बिंदुओं पर तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
अन्त में प्राचार्य राहुल देव द्वारा इस कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष कुणाल दुदावत का धन्यवाद ज्ञापन किया
। अवसर पर श्री जितेन्द्र कुमार बुड़ेक, श्री उपेन्द्र बरिहा, श्री सी.एल.पुहुप, डॉ नन्द कुमार भोई, श्री ललित कुमार साहू, श्री भागीरथी प्रधान, श्री तिलक प्रसाद साहू, श्री जनक राम ध्रुव, श्रीमती ज्योति पटेल, श्री राहुल कटारे, श्रीमती मल्लिका प्रधान आदि उपस्थित रहे।

























