बैंक नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

सरायपाली (काकाखबरीलाल).धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत चार किस्तों में राशि दिए जाने का निणृय लेते हुए, प्रथम किस्त की राशि किसानों के खाते में जमा कर दिया गया है.सरायपाली के 2 शाखाओं में 22 हजार किसानों के खाते में 26 करोड़ अंतर की राशि जमा हुए हैं. लाकडाउन के कारण किसानों को पैसे की काफी ज्यादा किल्लत हो गया था, ऐसे समय में सरकार द्वारा समर्थन मूल्य के अंतर की राशि मिलने किसानों ने राहत की सांस ली है. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सरायपाली के अन्तर्गत 7 समिति आतें है.15 धान खरीदी केन्द्र है. जिसमें 13596 किसान पंजीकृत है, उनके खाते में 15करोड़ 92 लाख 28 हजार 216 रुपये प्रथम किस्त में जमा हो चुका है. इसी तरह तोरेसिहा सहकारी बैंक के अंतर्गत 6 समिति आते
हैं.10 धान खरीदी केन्द्र है , जिसमें 8157 किसान पंजीकृत है. इनके खाते में 9 करोड़ 77 लाख 46 हजार 975 रूपये प्रथम किस्त में जमा हो चुका है.
इस प्रकार सरायपाली अंचल के 2 सहकारी बैंक में 21753 किसानों के खाते में धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि 25 करोड़ 69 लाख 75 हजार 191
रूपये जमा हुआ है. सरायपाली जिला सहकारी बैंक में समर्थन मूल्य के अंतर की राशि लेने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में किसान पहुंचते है. वही भीड़ अधिक होने के कारण बैंक के बाहर पासबुक की काफी बड़ी लाईन लगा रहता है. और बैंक के बाहर किसानों के लिए धुप से राहत के लिए टेंट लगाया गया है.परंतु बैंक प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस के नियम के पालन में काफी पीछे है. वही बैंक आए किसानों के द्वारा मास्क का भी उपयोग नहीं किया जाता है. प्रशासन के नियम को दरकिनार कर किसानों के द्वारा बैंक के गेट तक लोग खड़े हो जाते ऐसे लगता है कोरोना वायरस का किसी को कोई भय ही नहीं है. ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस का संक्रमण होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यह? काफी गंभीर सवाल है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में प्रशासन क्या कुछ कदम उठा पाते हैं या नहीं.


























