बिलासपुर जेल के 8 प्रहरियों को कोरोना,मचा हड़कंप

बिलासपुर(काकाखबरीलाल)। प्रदेश में मंगलवार को 140 नए कोरोना पॉजिटिव मिले.रायपुर में फिर से 69 संक्रमित सामने आए हैं, यहां एक पॉजिटिव की मौत भी हो गई है. अब संक्रमितों की संख्या 5738 हो चुकी है. एक्टिव 1595 हैं. राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को अधिकार दिया है कि वह जरूरत के हिसाब से कम से कमएक हफ्ते का लॉकडाउनलागू करेंगे. इसकी शुरुआत रायपुर और बीरगांव से हो रही है, जो इस वक्त कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके माने जा रहे हैं. मंगलवार 21 जुलाई को रात 12 बजे के बाद से दोनों शहरों में लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. 22-23 जुलाई से कई शहरों में लॉकडाउन की शुरुआत हो रही है. अब कोरोना ने बिलासपुर सेंट्रल जेल के भीतर भी कोहराम मचादिया है. उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव थी. इसके बाद मंगलवार कोयहां के 18 प्रहरियों की जांच कराई गई, जिसमें 8 प्रहरी संक्रमित पाए गए हैं.

























