सरायपाली
मोटर साइकिल चोरी करने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली शहर में कुछ दिन पहले मोटर साइकिल की चोरी हुआ था. पुलिस द्वारा इसकी पतासाजी की जा रही थी. विगत दिनों मुखबीर से सूचना मिली कि दो युवक मोटर साइकिल की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, और उनके पास मोटर साइकिल का कागजात नहीं है. मुखबीर के बताए आधार पुलिस ने संदेह के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कि, तो दोनों ने वाहन चोरी करना स्वीकार किया . पकड़े गए आरोपियों में फय्याज खान 20 वर्ष बाजारपारा और कुंदन पाणिग्राही 22 वर्ष है. उनके पास से बिना नंबर सीडी डिलक्स 1 हीरो होण्डा एम्बीशन सीजी 11-8706 जब्त किया गया है. उनके खिलाफ धारा 41 (1+4) 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है.
AD#1
























