बेटी के सामने मां का मर्डर बेटी देखती रही

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मुआवजे की राशि को लूटने इरादे से बदमाशों ने एक 6 बच्चों की मां को मौत के घाट उतार उसे जमीन में दफना दिया। इस पूरी घटना को 8 साल की बच्ची ने अपनी आंखो से देखा। मामला नारायणपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के गोडरी गांव के रहने वाले आयतू वाड्डे और गुड्डू कुमेटी नाम के युवको ने 6 बच्चों की मां मैनी बाई को मारकर उसे जमीन में गाड़ दिया। इस खौफनाक मंजर को मृतिका की 8 साल की बेटी ने देखा। बताया जा रहा है कि मैनी बाई अबूझमाड़ के तुड़को की रहने वाली थी। 4 साल पहले नक्सलियों ने उनके परिवार को गांव से भगाया था और उसके पति की हत्या कर दी थी। उसके बाद महिला अपने 6 बच्चों के साथ गोडरी गांव में रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली पीड़ित होने से महिला को मुआवजे की राशि मिली जिसको लूटने के इरादे से आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही निशानदेही पर पुलिस ने खुदाई शुरू कर दी है।
























