NSUI ने पं.रविवि के कुलपति को जनरल प्रमोशन हेतु सौंपा ज्ञापन

रामकुमार नायक,रायपुर(काकाखबरीलाल)।कोविड 19 माहामारी में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों के संदेश व पत्र प्राप्त हुए हैं,जिन्हें संज्ञान में लेकर एवं छात्रों को जनरल प्रमोशन व बोनस अंक दिलवाने हेतु आज नियमो और मास्क का प्रतिपूर्ण पालन करते हुए प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. केशरी लाल वर्मा को NSUI के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौपा, इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष भवेश शुक्ला, रायपुर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने काकाखबरीलाल के रामकुमार नायक को बताया कि NSUICG के हमारे साथियों द्वारा आज प्रदेश में समस्त विश्विद्यालयों में ज्ञापन दिया गया है,इस विषय पर विश्वविद्यालय मंथन कर रहा है और उम्मीद है कि आने वाले समय में कॉलेज के छात्रों का जनरल प्रमोशन मिल जाएगा जाएगा

























