सरायपाली पुलिस के द्वारा श्रमिकों को वितरण किया गया नास्ता

(सरायपाली काकाखबरीलाल).पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सरायपाली घटेश्वरी मंदिर के पास हाईवे किनारे पुलिस चेकिंग टेंट लगाकर तथा दिए गए निर्देशानुसार बैनर लगाया गया आज दिनांक 17/05/2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विकास पाटले के उपस्थिति एवं थाना प्रभारी सरायपाली श्रीमती मल्लिका तिवारी के नेतृत्व में एवं बसना थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव केे सहयोग से बस से आने वाले श्रमिक यात्रियों को निःशुल्क सूखा नास्ता एवं पानी का वितरण किया गया वाहन चालकों एवं यात्रियों का कुशल छेम पूछकर वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने समझाइश दिया गया. आपको बतादें लंबे सफर में इन लोगों को घर पहुंचने तक कोई परेशानी न हो, सदर थाना पुलिस ने इसका ख्याल रखा पुलिस की टीम सरकारी जीप में नाश्ते की पैकिंग करा यहां पहुंची और सभी लोगों को नाश्ता देकर अलविदा किया।लॉकडाउन के चलते शहर में अपने घर से दूर रहने को मजबूर दूसरे राज्यों के लोगों को धीरे-धीरे वापस भेजा जा रहा है. इस दौरान थाना प्रभारी सरायपाली श्रीमती मल्लिका तिवारी एवं अन्य थाना स्टाफ उपस्थित थे.

























