रायपुर
रायपुर एम्स के ऑफिसर सहित 2 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ,

रायपुर(काकाखबरीलाल)।रायपुर एम्स से राहत वाली खबर सामने आई है,लगातार दूसरे टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद AIIIMS रायपुर द्वारा गुरुवार को AIIIMS रायपुर के एक नर्सिंग ऑफिसर और एक मोर्च सूरजपुर संगरोध केंद्र सहित दो COVID 19 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में AIIMS में 21 सक्रिय COVID 19 रोगी हैं। सभी स्थिर हालत में हैं।
AD#1

























