बड़ी खबरदेश-दुनिया

मालगाड़ी में मिले प्रेमी और प्रेमिका

(देश दुनिया काकाखबरीलाल).

देश कोरोना संक्रमण के चलते जहां संपूर्ण देश मे लॉकडाउन लागू की गई है और सभी प्रकार की आवागमन बंद है. ऐसे में एक प्रेमी जोड़ा गुपचुप तरीके से यूपी के आगरा से एक मालगाड़ी में छिपकर महाराष्ट्र के नासिक जाने के लिए निकल पड़े
मालगाड़ी यूपी से चलकर राजस्थान पहुंच गई पर मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे प्रेमी युगल का किसी को पता नहीं चला. तभी दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन स्थित हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन के नजदीक एक क्रॉसिंग पर गेटमैन की नजर माल गाड़ी के डिब्बे में रोमांस करते प्रेमी युगल पर पड़ गई. गेटमैन ने बिना वक्त गंवाए हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन मास्टर को प्रेमी युगल के मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे होने की सूचना दी तो स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया और जीआरपी की मदद से मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे प्रेमी युगल को उतार लिया. फिर इस बारे में गंगापुर सिटी जीआरपी थाने को सूचना दी गई. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची गंगापुर सिटी जीआरपी पुलिस ने प्रेमी युगल को अपने संरक्षण में लिया और गंगापुर सिटी ले आई. जीआरपी ने प्रेमी युगल से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों यूपी के बरनाल प्रहलादपुर थाना मैनपुरी के रहने वाले हैं. जीआरपी ने संबंधित थाने पर सूचना दी तो पता चला की थाने पर युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज है. जीआरपी ने प्रेमी युगल के परिजनों को दोनों के गंगापुर सिटी जीआरपी थाने पर होने की जानकारी दी. दोनों के परिजन यूपी पुलिस के साथ गंगापुर सिटी के लिए रवाना हो गए.
जीआरपी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि संबंधित थाना पुलिस व परिजनों के आने के बाद प्रेमी युगल को उनके सुपूर्द कर दिया जायेगा. लॉकडाउन में भी प्रेमी युगल अपनी जान की परवाह किये बिना मालगाड़ी में छिपकर यात्रा कर रहे थे पर गेटमैन की सतर्कता के चलते प्रेमी युगल पकड़ा गया

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!