नक्सली को सामान पहुंचाने वाले 2 आरोपी चढे़ पुलिस गिरफ्त में

(कांकेर काकाखबरीलाल).जिले के नक्सलप्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा के सिकसोड़ थानांतर्गत 24 मार्च को नक्सलियों को सामान पहुंचाने वाले आरोपियों में 2 और भी आरोपी पकड़े गए है। इसमें एक कोयलीबेड़ा का जनपद सदस्य है। विदित हो कि पिछले दिनों सड़क निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार व कुछ और लोग इस पूरे मामले में संलिप्त थे। इसके बाद एक के बाद एक आरोपियों की संख्या बढ़ती गई। इस मामले में अबतक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि जिन दो आरोपी मुकेश सलाम, राजेन्द्र कुमार सलाम जनपद सदस्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। क्योंकि इन्ही लोगों के द्वारा नक्सली कमांडर राजू सलाम भास्कर को अंदरूनी क्षेत्र में नक्सलियों को जूता, वर्दी कपड़ा, वायरलैस सेट, दवाई, बिजली तार, रुपये सहित अन्य सामाग्री राजनादगांव एवं अन्य शहरों से खरीदकर पहुँचाया जाता था। पुलिस ने यह भी बताया है कि इस मामले में अभी और भी लोगों की गिरफ्तारी होनी है जिनकी तलाश जारी है।























