छत्तीसगढ़
चौक में मिली लाश जानिए मामला

झंडा चौक सतनामी पारा पंडरी में स्थित पिंटू कुमार कुमावत के राधे शयाम कुमावत भवन ,सेकंड फ्लोर किराए मकान में रामचंद्र कुमावत पिता डालू राम कुमावत उम्र 37 साल निवासी सीकर राजस्थान का शव संदिग्ध स्थिति में अपने कमरे में ही मिला है। जिस सूचना मिलते थाना सिविल लाइन और fsl टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृत्यु के कारणो की जांच के लिए थाना सिविल लाइन में मर्ग क्रमांक 19/24 कायम कर पीएम पंचनामा कार्यवाही की जा रही है। मृतक का शव पीएम के लिए भेजा जा रहा है।


AD#1






















