पंडित जी ने कराई आंनलाईन शादी मुंबई में था दूल्हा बरेली मे थी दुल्हन

(रायपुर काकाखबरीलाल).
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। जो जहां है, सरकार ने उसे वहीं रहने के निर्देश दिए हैं। आवागमन के साधन भी बंद हैं। बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिनकी शादियां मुहूर्त होने के बाद भी अटक गई हैं। ऐसे में मुंबई में फंसे एक दूल्हे और उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी एक दुल्हन की शादी रायपुर के एक पंडित जी ने ऑनलाइन कराई। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए अमेरिका, कनाडा व अन्य जगह से रिश्तेदार भी ऑनलाइन मौजूद रहे। दरअसल, रायपुर के शंकर नगर निवासी संदीप डांग के बेटे सुषेण का विवाह बरेली के कृष्ण कुमार नारंग की बेटी कीर्ती नारंग के साथ दो साल पहले तय हुआ था। दोनों की 19 अप्रैल को डेस्टीनेशन वेडिंग होनी थी। इसके लिए उत्तराखंड में एक रिजॉर्ट बुक कराने के साथ ही निमंत्रण भी बांटा जा चुका था। अचानक कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन हो गया। उस दौरान सुषेण परिवार सहित मुंबई में था। विवाह तय मुहूर्त पर ही कराया जाना था। इसलिए वर और वधू पक्ष ने ऑनलाइन शादी कराने का फैसला किया। पूरी शादी रीति-रिवाज और विधि-विधान से हुई। दूल्हे के सिर सेहरा बंधा और दुल्हन भी अपने घर में सज-धज कर तैयार हुई। इसके बाद रायपुर से पंडित एपी त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार शुरू किया। शादी की हल्दी, मेहंदी समेत अन्य सभी रस्में भी ऑनलाइन ही कराई गईं।
पंडित एपी त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय सनातन की रीत मानते हुए दो परिवारों ने ऑनलाइन विवाह की मंजूरी दी। दूल्ह-दुल्हन के साथ नहीं होने पर वर पूजन कन्या के पिता से कराया, सांकेतिक कन्या दान, सिंदूर दान, हवन की सारी रीतियां वर्चुअल कराई गईं। उन्होंने बताया कि समाज में अभी भी इन परिस्थिति में ऑनलाइन शादी की झिझक दिखी। हालांकि दाेनों परिवारों ने इसे अपनाया