बिल्डर ने कहा लांकडाऊन मत तोडो़, युवक ने बिल्डर को मारा चाकू

(रायपुर काकाखबरीलाल). शहर के पंडरी थाना इलाके में एक बिल्डर पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस जानलेवा वारदात की वजह लॉकडाउन है। दरअसल बिल्डर युवक को लॉकडाउन का उल्लंघन ना करने की हिदायत दे रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। युवक ने अपने पास रखे चाकू से बिल्डर के पेट, सीने और जांघ पर लगातार कई वार कर दिए। आस-पास मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पंडरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दलदलसिवनी के बिजली ऑफिस के पास बनी रेसिडेंशियल सोसायटी की है। इसका बिल्डर अंकित खंडेलवाल गुरुवार को यहां पहुंचा था। सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसे यहां रहने वाले मो फजल खान द्वारा बुधवार को लोगों से विवाद करने की जानकारी दी थी। अंकित ने फजल से इस तरह घर से बाहर आकर लोगों से ना उलझने और लॉकडाउन का पालन करने को कहा। फजल ने जवाब दिया कि मकान खरीद लेने के बाद उसपर यहां पाबंदी नहीं लगाई जा सकती। इसी पर नाराजगरी बढ़ने की वजह से यह घटना हुई। अब अंकित का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है।

























