रायपुर
राज्य सरकार ने अवकाश का कैलेंडर किया जारी,मिलेगा 62 दिनों की छुट्टी। किस मौके पर मिलेगी छुट्टी…?

रायपुर। इस साल स्कूलों में 62 दिनों की छुट्टी होगी। राज्य सरकार ने शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए स्कूलों और डीएड-बीएड कालेजों में दी जाने वाली छुट्टी का कलैंडर जारी कर दिया है। ये अवकाश 16 जून 2019 से 30 अप्रैल 2020 तक के लिए जारी किया गया है। जारी आदेश में दुर्गपूजा, दीपावली, शीतकालीन अवकाश और ग्रीष्मकालीन अवकाश की छुट्टी का विवरण दिया गया है।

2019-20 में कुल 5 दिन का दशहरा अवकाश होगा, ये अवकाश 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक दिया जायेगा। वहीं दीपावली में भी 6 दिनों की छुट्टी होगी, ये छुट्टी 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक होगी।
वहीं शीतकालीन छुट्टी5 दिन को होगी, दिसंबर में 24 तारीख से होगी, 28 दिसंबर तक ये छुट्टी रहेगी। गरमी की छुट्टी 1 मई 2020 से 15 जून 2020 तक होगी। कुल मिलाकर ये छुट्टी 62 दिनों की होगी।
AD#1

























