दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में टिकट चेकिंग के दौरान प्राप्त हुआ इतना….. राजस्व

(रायपुर काकाखबरीलाल). दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है, साथ ही यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठे एवं अपनी सुखद यात्रा करें। टिकट चेकिंग अभियान में 2 फरवरी को चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 144 मामलों से 95,165 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ, वहीं अनियमित टिकट के 216 मामलों से 97,980 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, अन बुकड़ लगेज के 511 मामलों से 51,830 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ, कुल 871 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 2,44,975 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में 28 टीटीई, 02 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ,01 रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा 08 लोकल एवं लगभग 23 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के अंर्तगत आने वाले रेलखंड हथबंध-तिल्दा में सिनोधा गेट रेलवे लेवल क्रासिंग क्रमांक 395 (किमी. 786/32-34) के मिडिल लाईन में आवश्यक मरम्मत कार्य 4 फरवरी मंगलवार को सुबह 8 बजे से संभावित दो दिनों तक के लिए आवागमन पूर्ण रूप से अवरूध्द रहेगा। इससे होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त की है।

























