सरायपाली विधायक ने पूर्व में किये प्रतिनिधियों की नियुक्तियों को किया निरस्त,युवाओं को मिल सकता है मौका

सरायपाली(काकाखबरीलाल) महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा के विधायक किस्मतलाल नंद द्वारा कुछ ही महीनों पहले कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों को अलग-अलग विभागों का विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति दी गई थी । जिसे विधायक ने तत्काल प्रभाव से पूर्व में नियुक्त सभी प्रतिनिधियों की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया है ।
सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद ने महासमुन्द कलेक्टर को 30 दिसंबर 2019 को प्रेषित एक पत्र में निरस्त किये जाने की जानकारी दी है ।

कलेक्टर को प्रेषित पत्र में विधायक ने कहा है कि नगरीय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण पूर्व में उनके द्वारा किये गए प्रतिनिधियों को निरस्त करते हुवे सभी संबंधित विभागो को इसकी सूचना दिए जाने हेतु कहा गया है । जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है ।
विधायक सरायपाली किस्मतलाल नंद द्वारा अभी पिछले कुछ माह पूर्व ही कई कांग्रेसजनो को विभिन्न विभागों का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था । कुछ नाराज कांग्रेसजनो ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे बताया था कि ऐसे लोगो को नियुक्ति दे दी गई थी जो सरकार बनने के बाद कांग्रेस में शामिल हुवे थे । वरिष्ठ व सक्रिय युवाओं की अनदेखी की गई थी । वही वर्तमान में नगरीय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुवे है । पूरी तरह परिणाम आने के बाद नए सिरे से विधायक प्रतिनिधि चुना जा सकता है ।
कयास लगाया जा रहा है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग तरीके से विधायक प्रतिनिधित्व दिया जायेगा । कृषि व अन्य ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े विभागों के लिए ग्रामीण क्षेत्रो के कांग्रेस जनो को मौका दिया जा सकता है । तो वही नगरीय क्षेत्र से जुड़े विभागों की जिम्मेदारी नगर के वरिष्ठ व सक्रिय युवा कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी जा सकती है । इसके पीछे मकसद यह बताया जा रहा है कि वरिष्ठ व युवा सक्रिय कार्यकर्ताओ को सक्रिय व मजबूत बनाना ।
नए विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस के युवा वर्गों में खास दिलचस्पी देखी जा रही है । नगरपालिका में 5 एल्डरमैनो की नियुक्ति के साथ साथ विधायक प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए युवाओ में उत्साह , सक्रियता , इंतजार भी देखा जा रहा है । इसके लिए सभी अपने अपने स्तर पर कोशिश कर रहे है ।

























