सरायपाली
स्कूल पारा चकरदा में बसंत पंचमी के अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया

(सराईपाली काकाखबरीलाल). ग्राम चकरदा स्कूल पारा में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की पुजा के पश्चात। विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों ने भंडारा का आनंद उठाया। भंडारा में मायाराम पटेल, घनश्याम पटेल, बालक राम, लिखराम, कलाकार, दिलीप, छतरसिग पटेल, घासीराम ,रामकुमार, बिहारी पटेल, हरिराम, सेवकराम , हेमंत इन सभी का विशेष योगदान रहा एवं समस्त स्कूल पारा के लोगों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। आपको बता दे कि यहाँ हर वर्ष बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भंडारा का आयोजन किया जाता है। व स्कूल पारा के सभी लोग सहयोग प्रदान करते हैं। स्कूल पारा में युवाओं का भी विशेष योगदान रहता है। वही ग्राम चकरदा के नवनिर्वाचित युवा सरपंच दामोदर चौहान ने भंडारा में पहुँच कर माँ सरस्वती का प्रसाद ग्रहण किया।