रायपुर
छत्तीसगढ़ का बदल रहा मौसम…इन जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान

(रायपुर काकाखबरीलाल). प्रदेश का मौसम बदल रहा है। सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है। उत्तर से आ रही ठंडी हवा के कारण रातें और सर्द हो गई हैं। सोमवार को जहां रात का पारा 8.6 डिग्री के साथ सामान्य से 5 डिग्री कम था, वहीं मंगलवार को 9.6 डिग्री के साथ सामान्य से 4 डिग्री कम रहा दिन का तापमान भी 26 डिग्री के आसपास बना रहा। यह भी सामान्य के करीब ही रहा। दिन में धूप चटकी, लेकिन शाम को आसमान में बादलों ने फिर डेरा जमाना शुरू कर दिया। इसकी वजह बुधवार को ट्विनसिटी में कुछ स्थानों पर फुहारें पड़ सकती हैं। हवा की औसत गति 6 किलोमीटर प्रति घंटे बनी रही। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि राजस्थान के ऊपर 0.9 किमी ऊपर में चक्रवाती घेरा बना है। इस दिशा से ठंडी हवाएं आ रही हैं।