सरायपाली
डायल 112 की टीम ने बालक को परिजन से मिलाया

(सराईपाली काकाखबरीलाल).
विगत दिनों नगर के नुरानी चौक पर लावारिस रूप से घुम रहे एक बालक को उसके परिजन से मिलवाया।
बालक को कई घण्टे तक अकेले घुम रहे देखकर मोहल्ले के लोगों के द्वारा इसकी सुचना डायल 112 को सुचना दी गई। बालक देखने पर मानसिक रूप से विकलांग प्रतीत हो रहा था। वाहन की टीम ने बालक को अपने साथ ले जाकर भोजन करवाया व उसे शाल दिया ठंड से बचने के लिए। फिर उसके बारे में पता लगाया, तो पता चला कि उसका नाम दुधनाथ पटेल पिता प्रेमसिग पटेल निवासी ग्राम बानीगिरोला का है। बालक को परिजन के हवाले किया गया। इस कायृ में डयूटी आरक्षक मानसिग कोसले, राजेश मारकडे, व राजेश वर्मा का सरहनीय योगदान रहा।
AD#1

























