सारंगढ बिलाईगढ : तेंदुपत्ता तोड़ने गये यूवक की बाईक ले उडे़ चोर

सारंगढ बिलाईगढ @ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र सलिहा अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। रामेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि वह निवासी ग्राम परसापाली थाना सलिहा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का निवासी है । दिनांक 03.05.2025 को अपने मोटर सायकल HF Deluxe लाल काला रंग क्रमांक CG 04 LU 6920 में तेंदुपत्ता तोड़ने गलीचा जंगल गारडीह आया था कि सुबह करीबन 06.00 बजे अपने मोटर साइकिल को गलीचा तिराहा रोड़ के किनारे खड़ी कर मोटर सायकल को लाक कर तेंदुपत्ता तोड़ने गलीचा जंगल गया था । तेंदुपत्ता तोड़कर वापस 12.00 बजे जहां मोटर सायकल खड़ी किया था वहां आया देखा तो मोटर सायकल नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल HF Deluxe लाल काला रंग क्रमांक CG 04 LU 6920 पुरानी इस्तेमाली किमती 20000 रूपये को चोरी कर ले गया है । पुलिस ने 303-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























