आरक्षण वृद्धि के लिये कराया बन्द,क्या आम जन के अलावा छोटे व्यपारी को हुई परेशानी.? पढ़े

जॉन सेमसन की रिपोर्ट
झलप(काकाखबरीलाल)।दस प्रतिशत आरक्षण वृद्धि की मांग को लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग ने कुछ जगहों को बन्द कराया है।हालांकि बुधवार को झलप बाजार हमेशा बन्द ही रहता है लेकिन बुधवार बन्द से फल दुकानो, सब्जी मंडी, पान ठेलो,होटलों, चिकन दुकान को छुट दी गयी थी साथ ही कुछ कम्प्यूटर दुकान भी खुले रहते थे।जो आज आरक्षण की मांग को लेकर खोलने नही दिए गए।इस बन्द से सब्जी विक्रेताओ और फल विक्रेताओ को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है बन्द के दौरान साग भाजी और फलो के ना बिकने से खराब होने और अधिक पक जाने से सड़ने की आसंका है।सूचना यह भी है कि इस बन्द को कुछएक शासकीय कर्मियों ने भिड़कर कराया है।जो कि बीते 3 से 4 दिनों से बन्द की रूप रेखा तय कर रहे थे।वही इस बन्द का दूसरा नुकसान राज्य में वर्तमान में डाक विभाग में खुले पोस्ट को भरने के लिये युवाओ को उठाना पड़ रहा है चुकी इस मामले में 14 नवम्बर को फार्म भरने का अंतिम दिन है जिसके चलते सर्वर डाउन की समस्या से जूझते हुए फार्म भर रहे थे जो कि आज आरक्षण के लिये बाजार बंद कराने से तकलीफो में पड़ना पड़ा है।खबरों के अनुसार इस बन्द का रायपुर और पिथौरा में कोई असर नही है जबकि धमतरी ,महासमुंद, झलप में बन्द कराया गया है।वही ओबीसी कोटे में आने वाले कुछ लोगो ने खुद अपना दुकान खुला रख कर दुसरो से बन्द की उम्मीद कर अपने आरक्षण की मांग को जायज समझा है।























