
महासमुंद(काका खबरीलाल)- सरायपाली जनपद अंतर्गत ग्राम लीमगांव के ग्रामीणों ने सचिव पर मूलभूत सुविधाओं और 14 वां वित्त की राशि में गबन करने का आरोप लगाया है, बड़ी संख्या में ग्रामीण सरायपाली अनुभागिय अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अनुभागिय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत अंतर्गत 14वां वित्त की राशि 1 लाख रुपए का पूर्व सचिव सुनिल कुमार साहू द्वारा दिनांक 05.11.2018. को चेक क्रमांक 056650 के अन्तर्गत सेन्ट्रल बैंक आॅॅॅफ इंडिया से आहरण किया गया है। पंचायत सचिव द्वारा स्वयं के नाम से उक्त राशि निकाली गई है जो कि नियम के विरुद्व है एवं संदेहासपद भी है। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित होकर सरायपाली अनुभागिय अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अनुभागिय अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंप कर दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की है।