सरायपाली :विशेष जांच परीक्षा का आयोजन

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरस्वती शिशु मंदिर में 6 फरवरी से 11 फरवरी तक जाँच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा दशम् एवं द्वादश के छात्र- छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य त्रिलोचन कर ने बताया कि यह परीक्षा सरस्वती शिक्षा संस्थान छग रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष संचालित होती है। कक्षा दशम एवं द्वादश के छात्र-
छात्राओं के लिए मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के पूर्व यह जाँच परीक्षा इसलिए आयोजित होती है, जिससे छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा देने के लिए तैयारी का अवसर प्राप्त हो सके। प्राचार्य
कामता प्रसाद साहू ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित यह परीक्षा सम्पूर्ण छग में चल रहे समस्त सरस्वती शिशु मंदिर हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में होती है, जो बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर एक ही प्रश्न-पत्र
तथा एक समय पर यह परीक्षा होती है । सम्पूर्ण विषयों के प्रश्न- पत्र संस्थान से ही प्राप्त होते हैं जो पूर्ण रूप से गोपनीय होते हैं। वहीं विद्यालय के परीक्षा प्रभारी गोवर्धन प्रधान ने बताया कि कक्षा दशम एवं द्वादश के कुल 106 छात्र-छात्राओं के लिए तीन कमरों पर बैठक व्यवस्था बनायी गयी है। जिसमें प्रतिदिन स्थानीय आचार्यों को योज पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है। प्रतिदिन परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संचालित होती है। परीक्षा में सम्मिलित समस्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारी, प्राचार्य, प्रधानाचार्य सहित समस्त आचार्य दीदीयों ने शुभकामनाएं दी है।