
घायल जवानों को ला रहे हेलीकाप्टर की हुई आपात लेंडिंग
काकाखबरीलाल रायपुर – राजधानी रायपुर के अभनपुर से एक बड़ी खबर आयी है। अभनपुर में एक हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक अभनपुर से सारखी गांव में हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। दोपहर करी 12 बजे हेलीकाप्टर ने जगदलपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरी थी.. रायपुर से थोड़े ही दूर पर हेलीकाप्टर में वाइब्रेशन होने लगा …आसमान में हेलीकाप्टर को डगमगाते देख हेलीकाप्टर के पायलट ने अभनपुर में हेलीकाप्टर को उतारने की कोशिश की.. काफी मुश्किल के बाद सारखी गांव में हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी । जिस वक्त ये लैंडिंग करायी गयी.. उस वक्त हेलीकाप्टर में एक पायलट और और को पायलट मौजूद था.। काफी मशक्कत के बाद VT-CHG हेलीकाप्टर को एक स्कूल के मैदान में सुरक्षित उतारा गया।
आपको बता दें कि इससे पहले भी एक घायल जवान को लेकर जगदलपुर से रायपुर आ रहा सरकारी हेलीकाप्टर का फ्यूल खत्म हो गया था.. जिसके बाद उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।
इधर इमरजेंसी की खबर पर रायपुर से विशेषज्ञों की टीम अभनपुर रवाना हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी आयी है।
























