
रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
खेल समाचार।तूफानी क्रिकेट क्लब बिजराभांठा,थाना बसना, के तत्वधान में चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका फाइनल मुकाबला कल दिनांक 16 अप्रैल 2018 को हुआ इस क्रिकेट आयोजन में बिजराभांठा, थाना बसना के आसपास के सभी क्षेत्रों से 120 टीमों ने भाग लिया था सभी मैच काफी रोमांचक पूर्ण रहा सभी खिलाड़ी खेल का आनंद लिए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी उन्हें इस प्रतियोगिता के माध्यम से सबके सामने किया।
3 अप्रैल 2018 से प्रारंभ हुई टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 अप्रैल 2018 को हुआ।
फाइनल मुकाबले में प्रथम पुरस्कार पलसापाली (सलिहा), द्वितीय पुरस्कार टेमरी(सांकरा जोंक)तृतीय पुरस्कार रूपापाली एवं चतुर्थ पुरस्कार बिजराभांठा के खिलाड़ियों को मिला,
विजेता टीम को भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता एवं संचालक पटेल ट्यूटोरियल माननीय दुर्गाचरण(डीसी) पटेल जी ने पुरस्कार एवं इनाम की राशि देखकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया पुरस्कार वितरण के समय में माननीय डीसी पटेल जी के साथ श्री संतलाल नायक सरपंच ग्राम-पंचायत बिजराभांठा, हरिराम पटेल उपेंद्र पटेल गंगाराम पटेल एवं सभी विशेष सम्माननीय अतिथि गण मौजूद थे।
साथ मे तूफानी क्रिकेट क्लब बिजराभांठा के कप्तान बृजमोहन नायक,उपकप्तान नित्यानंद नायक,एवं सभी खिलाडीगण उपस्थित थे।प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच पुरुस्कार संजय चौधरी(चौधरी जनरल स्टोर बिजराभांठा) एवं मेन ऑफ द सीरीज शिव नायक द्वारा दिया गया।

























