छात्रों द्वारा डीडी यू जी वाई का चयन करना और इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करना छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सही निर्णय : रैना

सराईपाली (काकाखबरीलाल)। सराईपाली शहर में संचालित दीनदयाल कौशल केंद्र द्वारा प्रवेश लिए छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सराईपाली नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पवन अग्रवाल के द्वारा किया गया. तथा अतिथियों के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया गया साथ ही साथ प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को कॉपी पुस्तक पेन टी शर्ट बैग कैप आदि समान का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि छात्रों द्वारा डीडी यू जी वाई का चयन करना और इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करना छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सही निर्णय हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसका लाभ छात्र छात्राओं को मिलेगा ओर उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. हरदीप सिंह रैना ने प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सेंटर के संचालक नरसिंह अग्रवाल और सत्यम कंपनी के स्टेट हेड सुनील कुमार द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आने वाले समय में सहयोग बनाए रखने की आशा व्यक्त की।
























