सरस्वती शिशु मंदिर पिरदा में मासिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग 15 सितंबर रविवार को आयोजित

काकाखबरीलाल/पिरदा:- सरस्वती शिशु मंदिर पिरदा में मासिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग (आवर्ती वर्ग ) 15 सितंबर रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें अतिथि के रुप में भगवान अग्रवाल ( विद्यालय के संयोजक ), देवचरण नायक सेवानिवृत्त शिक्षक (विद्यालय के अध्यक्ष), साहनीदास मानिकपुरी (संकुल समन्वयक बसना ) मौजूद रहे । अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती, प्रणवाक्षर ॐ एवं भारत माँ के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उद्बोधन में श्री अग्रवाल ने विद्यालय विकास हेतु एवं दैनिक जीवन में कुछ नियमों और यातायात के नियमों को पालन करने को प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया।
तत्पश्चात श्री नायक ने जीवन जीने की कई कलाओं को विस्तारपूर्वक समझाते हुए उनके प्रकारों का वर्णन किया ।
संकुल समन्वयक ने सरस्वती ग्राम भारती शिक्षा संस्थान की योजनाओं और मासिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने हेतु सभी से आग्रह किया । कार्यक्रम संचालन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित बेहेरा द्वारा किया गया । बसना विकासखंड के संकुल प्रमुख श्व़ेत प्रधान और डिग्री लाल निषाद का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम कालांश में बौद्धिक, द्वितीय कालांश वैदिक गणित विषय पर शिक्षण कार्य किया गया, तृतीय कालांश में समीक्षा बैठक के रुप में “विद्यालय योजना के संबंधी” जानकारी दिया गया। चतुर्थ कालांश के रूप में अंग्रेजी विषय का शिक्षण लिया गया ।आचार्य विकास वर्ग में कुल 13 विद्यालयों से कुल 112 दीदी और आचार्य जी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पञ्चम कालांश में संकुल के शारीरिक प्रमुख मोती लाल यादव द्वारा समता व योग बताये गये । इस में बसना संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य आचार्य विकास वर्ग में उपस्थित रहे ।

























