सभी परिवार को मिलेगा रियायती दर पर राशन… वनमंत्री ने कवर्धा में नवीन राशन कार्ड वितरण शिविर का शुभांरभ किया…

रायपुर (काकाखबरीलाल)। वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा में नवीन राशन कार्ड वितरण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कवर्धा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 10 से 370 हितग्राहियों के लिए कार्ड वितरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने सबको रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ राशन वितरण के लिए राशन कार्डों का सत्यापन अभियान चलाया गया। सभी राशन कार्डों का सत्यापन कर लिया गया है और नवीन राशन कार्डों का वितरण भी शुरू कर दिया गया है। आज कवर्धा नगरपालिका क्षेत्र में शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है।
वन मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि मजदूर से लेकर बड़े किसान को रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिनका नया राशन कार्ड नहीं बन पाया है उनके नए कार्ड बनने तक उनके पूराने कार्ड से ही राशन मिलेगा। इस अवसर पर उन्हांेने राज्य सरकार द्वारा राज्य की जनता के हितों में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। वन मंत्री ने आगे कहा कि राज्य के सभी परिवारों को राशन कार्ड के दायरे में लाने का वायदा किया था, जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। राशन कार्ड बनाने का कार्य दो अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।
पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्रांकर ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और सरकार द्वारा पूरी की गई सभी वायदों को विस्तार से लोगों को जानकारी दी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गरीब और किसानों की हितों में अपने सभी वायदे पूरे किए है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवंशी ने भी संबोधित कर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी।























