महासमुंद : प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए चयन सूची जारी

प्रवेश हेतु काउसिलिंग की तिथि निर्धारित
महामसुंद, 12 जून 2019
फाउंडेशन प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा के उपरांत चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों की कांउसिलिंग के लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। इनमें अनुसूचित जनजाति बालक एवं अनुसूचित जनजाति कन्या का 16 जून 2019 को सुबह साढ़े 10 बजे से एक बजे तक तथा अनुसूचित जनजाति बालक एवं अनुसूचित जनजाति कन्या की 16 जून 2019 को ही दोपहर 2 बजे से5 बजे तक कांउसिलिंग स्थल प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढि़यारी जनता कॉलोनी पहाड़ी चौक रेल्वे स्टेशन के पीछे रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार अनुसूचित जाति बालक एवं अनुसूचित जनजाति कन्या का17 जून 2019 को का सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग बालक, अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या का 17 जून को ही दोपहर ढ़ाई बजे से शाम 5 बजे तक एवं सामान्य बालक तथा सामान्य कन्या की दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक कांउसिलिंग स्थल प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढि़यारी जनता कॉलोनी पहाड़ी चौक रेल्वे स्टेशन के पीछे रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
सहायक आयुक्त ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए विद्यार्थियों को इन दस्तावेज को लेकर जाना आवश्यक है। इनमें 10 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की अंकसूची स्व सत्यापित छायाप्रति में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र स्व सत्यापित छायाप्रति में, जिला चिकित्सा बोर्ड से जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र स्व सत्यापित छायाप्रति, छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवास प्रमाण प, स्व सत्यापित छायाप्रति,दो नग कलर पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, स्थानांतरण प्रमाण पत्र काउंसिलिंग में लाने की आवश्यकता नहीं है, नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित परिवार के बच्चों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा, किंतु इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि प्रकाशित काउसिलिंग की वर्गवार मेरिट सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो अपना अभ्यावेदन संवर्ग की काउसिलिंग तिथि में संबंधित दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महासमुंद के सूचना पटल में चस्पा कर दी गई,जिससे जानकारी ली जा सकती है।
























